लाख कोशिशो के बाद हम मिल नही पाए ,
तुमने कहा था दोगी मेरा साथ,
अपने हाथो में रखकर मेरा हाथ,
दोहराती थी तुम हर बात पर ये बात लेकिन,
लाख कोशिशो के बाद हम मिल नही पाए ।
गुटरगू करते मोहब्बत का मज़ा भी खूब लिया,
कभी चोकलेट तो कभी टीशर्ट गिफ्ट दिया ,
मैंने भी तुझको पाने के लिए 2 और 2 एक किया ,
लेकिन लाख कोशिशो के बाद हम मिल नही पाए ।
कभी मोटरसाइकिल पर तो कभी कार में घुमाया,
कभी डिजनीलैंड तो कभी तुझको मैंने पीके भी दिखाया ,
बात -बात पर तेरे नखरे को सर पर बिठाया लेकिन,
लाख कोशिशो के बाद हम मिल नही पाए ।
अपने कोशिशो को देख तो मेरे आंख भर आये ,
लाख रूपये तो तेरे घरवालो को खुश करने में उडाये ,
तेरे मोहब्बत के खातिर हम आज भी कुर्बान हो जाये लेकिन ,
लाख कोशिशो के बाद हम मिल नही पाए ।
-ऋषि राज े
दिल कि लिखें तो कहां लिखें ...यहां लिखें कि वहां लिखें ..हमारी कलम में अगर हो स्याही किसी और की, तो फिर लिखें तो क्या लिखें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
मौत के बाद पहला इन्टरव्यू नमस्कार, मैं ऋषिराज आज आपको एक ऐसा इन्टरव्यू पढाने जा रहा हूं जो अपने आप में नये किस्म का हैं। मैने मर चुके दल...
-
सुनो ये किस्सा पुराना तो है लेकिन झूठा नहीं है... लोग मिटा करते है , हस्तियां नहीं ! ...........................................
-
भड़ास वाला पगला गया है यह शब्द मेरे नहीं बल्कि एक न्यूज़ चैनल में काम करने वाले मेरे मित्र के हैं। मैंने जैसे ही उनको यह बताया कि भड़ास4 म...
No comments:
Post a Comment